inh24छत्तीसगढ़
Trending

जशपुर – बीते 3 सालों में कैसे आया शिक्षित पहाड़ी कोरवाओं के जीवन में बदलाव, क्या है आखिर उनका नजरिया, जानें इस खास रिपोर्ट में

जशपुर जिले में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा समाज के 116 बेरोजगार युवाओं को शासकीय स्कूलों में अतिथि शिक्षक के रूप में जिला प्रशासन ने रोजगार दिया है। कोरोनाकाल में रोजगार मिलने से पहाड़ी कोरवा युवा खुश हैं और जिला प्रशासन को धन्यवाद दे रहे हैं।

जिले में अब कोरवा समाज का 12 वीं पास युवा बेरोजगार नहीं है सभी बेरोजगार पहाड़ी कोरवाओं की जिला प्रशासन ने रोजगार दे दिया है। जिला प्रशासन और आदिम जाति विकास विभाग ने खनिज न्याय निधि मद से विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर समाज के  116 युवाओं को विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों के रूप में पढ़ाने के लिए अतिथि शिक्षकों के रूप में नियुक्त किया है।

बता दें कि विशेष संरक्षित जनजाति के युवाओं को माध्यमिक और पूर्व माध्यमिक शालाओं में अतिथि सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्ति दी गई है। विशेष संरक्षित जनजाति के युवाओं ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है। जिला प्रशासन का दावा है कि अब जिले में विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवाओं में 12 पास कोई भी युवा बेरोजगार नहीं है। जिला प्रशासन ने सभी को रोजगार मुहैया कराया है।

Related Articles

Back to top button