पांच लाख लूट और हत्या का आरोपी गिरफ्तार, तीन साल से था फरार |

कुश अग्रवाल बलौदा बाजार पलारी — दिसंबर 2019 को शिवरीनारायण के एक लोहा व्यापारी को उसके ही गाड़ी के ड्राइवर एवं रायपुर उरला के फेक्ट्री में काम करने वाले दो मजदूर दोस्तो ने आपस में सांठ गांठ कर सुनियोजित तरीके से बीच रास्ते में पलारी थाना के ग्राम धमनी के जंगलों में हत्या कर दी थी तथा उनके पास रखे रकम पांच लाख दस हजार रुपए को लूट लिया था ।
जिस पर पलारी पुलिस ने हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । वाहन चालक एवं उसका साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पलारी पुलिस थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार घटना 16 दिसंबर 2019 की है जहां शिवरीनारायण के लोहा कारोबारी भुनेश्वर केसरवानी लोहे खरीदी करने के लिए अपनी स्वराज माजदा में अपने वाहन चालक के साथ रायपुर जा रहे थे।
इस बात की जानकारी उसके वाहन चालक को थी उसे यह भी पता था कि व्यापारी लाखों रुपए लेकर खरीदी के लिए रायपुर जाते हैं।उक्त आरोपी वाहन चालक द्वारा रायपुर उरला के फैक्ट्री के मजदूरों से सांठगांठ कर व्यापारी की हत्या कर उसे लूटने की योजना बनाई थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पिंटू बाग एवं महेश बाग 15 दिसंबर को वाहन चालक मोहनलाल के द्वारा अपने दोस्तों को लवन चौकी अंतर्गत ग्राम डोंगरीडीह के पास बुलाया, दोनों आरोपी रास्ते में ढाबे के पास व्यापारी के साथ वाहन चालक की दोस्त बताने एवं अपने आप को रायपुर जाना है बोलकर गाड़ी में बैठ गए।
रास्ते में वाहन चालक के दोनों दोस्तों ने गाड़ी में रखें लोहे के व्हील पाना से भुनेश्वर केसरवानी के सिर में मार कर उसकी हत्या कर एवम गमछे से गला घोटकर उनकी हत्या कर दी एवं लाश को लवन खरतोरा मार्ग के ग्राम रोहासी के पास धमनी के जंगलों में 200 मीटर अंदर ले जाकर फेंक दिया तथा कारोबारी के पास रखे रकम ₹5,lakh दस हजार रुपए को लूट कर फरार हो गए।
विवेचना में आरोपी वाहन चालक कि संलिप्तता का पता चलते ही उसे गिरफ्तार किया गया। तथा फरार दोनों आरोपी पिंटू बाग एवं महेश बाग को साइबर टीम की मदद से आज दिनांक 21/9 /2022 को गिरफ्तार का माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया उक्त कार्रवाई में पलारी पुलिस के जवानों के अलावा साइबर सेल के टीम की भूमिका सराहनीय रही।