रायपुर – बच्चे का आधार कार्ड में लिखा ऐसा नाम की शिक्षक हुवे भौंचक्के, हंसते हंसते आप भी हो जाओगे लोटपोट – cgtop36.com

उत्तरप्रदेश के बदायूं में आधार कार्ड बनाने के दौरान ऐसी लापरवाही सामने आई है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इसे आधार कार्ड बनाने वाले का मजाक समझें या फिर कुछ और। जिसमें बच्चे के नाम की जगह मधु का पांचवा बच्चा लिखा है। इस नाम से आधार कार्ड बन गया।
आधार कार्ड बनवाने के दो साल बाद जब बच्चे का दाखिला कराने अभिभावक स्कूल पहुंचे, तो उनके सामने पूरा मामला आया। हालांकि मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन का कहना है कि आधार कार्ड बनाने वाले की जानकारी जुटाई जा रही है।मामला बिल्सी तहसील के रायपुर गांव का है।

यहां दिनेश और मधु अपनी बेटी आरती का प्राथमिक स्कूल में दाखिला कराने पहुंचे थे। दाखिला के वक्त शिक्षकों ने आरती का आधार कार्ड मांगा। जिस पर मधु ने उन्हें आरती का आधार कार्ड दिया। जिस पर आरती का नाम अंकित होने की जगह उस पर मधु का पांचवा बच्चा लिखा था। यह देख शिक्षक चौंक गए। फिर उन्होंने मधु और दिनेश को कार्ड दिखाते हुए इसकी जानकारी दी। तो वह भी हैरान रह गए। हालांकि इसके बाद शिक्षकों ने इंटरनेट मीडिया पर इस जानकारी को साझा करते हुए लोगों को सतर्क किया है।




