प्रेमिका संग पकड़ा गया प्रेमी तो दबंगों ने सिर मुड़वाया फिर जूतों की माला पहना घुमाया पूरे गांव में, वीडियो हुवा वायरल

जबलपुर में दबंगो के दबंगई की शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक को प्यार करने की सजा दबंगों ने कुछ ऐसी दी कि यह बात गांवों से लेकर शहर तक चर्चा का विषय बन गई। दबंगों ने प्रेमी की पहले तो जमकर पिटाई की, इसके बाद थूक चटवाकर सिर मुड़वाया और जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया, इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर पुलिस ने इस आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चरगवां के दामन खमरिया में रहने वाला राजकुमार नामक युवक गांव में ही एक 19 वर्षीय युवती से प्यार करता है, दोनों छिप-छिपकर एक दूसरे से मिलते रहे। उसने हाल ही में एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया था।
युवती के हाथ में नया मोबाइल फोन देख घर वालों को शक हो गया, पूछताछ करने पर पता चला कि मोबाइल राजकुमार ने गिफ्ट किया है, इसके बाद गुस्साए पिता ने परिजनों के साथ मिलकर राजकुमार को पकड़कर सिर मुंडवाया और जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। पुलिस के मुताबिक राजकुमार ने खुद इस बात की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में नन्हे, पवन, शिवकुमार व घनश्याम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
दबंगो ने मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। बताया जा रहा है कि युवक दलित है वहीं लड़की सवर्ण। पुलिस ने जांच के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो को अपने कब्जे में ले लिया है साथ ही सभी आरोपियों के खिलाफ अत्याचार निवारण अधिनियम और इंडियन पीनल कोड की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।




