छत्तीसगढ़दिल्लीदेश विदेश

आज तक के डिबेट “हल्ला बोल” में कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत के संबित पात्रा के लिए बोल “तुम गंदी नाली के कीड़े हो”जमकर हो रहा वीडियो वायरल

दिल्ली। संबित पात्रा ने कहा कांग्रेस नेत्री को अनपढ़। पात्रा कहते हैं “ये अनपढ़ महिला क्या बोल रही है।” इस पर सुप्रिया ने कहा “अपनी औकात पर क्यों उतार आते हो। मैं अनपढ़ हूं, मैं बत्तमीज हूं। मैं सब कुछ हूं.. लेकिन ‘तुम दो कौड़ी के नाली के कीड़े हो। अब चुप हो जा नाली के कीड़े

दरअसल आपको बता दे की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को सात साल पूरे हो चुके हैं। इसको लेकर न्यूज चैनल आज तक के शो ‘हल्ला बोल’ पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा, कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत और एंकर अंजना ओम कश्यप के बीच चर्चा हो रही थी।

शो में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत संग संबित पात्रा की तीखी बहस हो गई। बात यहां तक बिगड़ी कि सुप्रिया ने संबित पात्रा को गंदी नाली का कीड़ा तक कह दिया।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में पात्रा कांग्रेस नेत्री को अनपढ़ कह रहे हैं। पात्रा कहते हैं “ये अनपढ़ महिला क्या बोल रही है।” इस पर सुप्रिया ने कहा “अपनी औकात पर क्यों उतार आते हो। मैं अनपढ़ हूं, मैं बत्तमीज हूं। मैं सब कुछ हूं.. लेकिन ‘तुम दो कौड़ी के नाली के कीड़े हो। अब चुप हो जा नाली के कीड़े’ !
ऐसा कहने पर कांग्रेस नेत्री को टोकते हुए एंकर अंजाना ओम कश्यप ने कहा “सुप्रिया जी क्या है ये, आप ऐसा क्यों कर रही हैं।” इस पर सुप्रिया त्रिनाटे ने अंजना से कहा “वो क्या बोल रहे हैं? वो जो बोलते हैं वह नहीं दिखता।” इस वीडियो पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और ट्वीटर पर ‘नाली का कीड़ा’ ट्रेंड हो रहा है।
देखें वीडियोhttps://twitter.com/TrollKangana/status/1399065564539101192?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1399065564539101192%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Frig24.in%2Fnational%2Fe0a4a4e0a581e0a4ae-e0a4a6e0a58b-e0a495e0a58ce0a59ce0a580-e0a495e0a587-e0a4a8e0a4bee0a4b2e0a580-e0a495e0a587-e0a495e0a580e0a59ce0a587%2F

एक सोशल यूजर ने लिखा “आज रात संबित पात्रा सोएंगे कैसे? सुप्रिया श्रीनेत ने उन्हें सब के सामने धो डाला।”
अनुमा आचार्या नाम की एक यूजर ने लिखा “कई बार लांघी है भाजपा के इस प्रवक्ता ने नारी सम्मान की मर्यादा, जवाब कभी तो देना ही होगा, तो क्या थोड़ा, क्या ज़्यादा!”
सुभाष नाम के यूजर ने लिखा “आखिर कार वो नाली का कीड़ा मिल ही गया जो नाली में गैस बनाया करता था और उस गैस से चाय बनाई जाती थी।”

Related Articles

Back to top button