inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में आज 17397 कुल मरीजों की पहचान तो वहीं सर्वाधिक 219 मौतें, जाने अपने शहर के ताजा हालात

आज 17,397 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 14,284 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 4,92,59 है।

आज कुल 17397 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 3215 मरीज, दुर्ग से 1857, राजनांदगांव से 973, बालोद से 363, बेमेतरा से 421, कबीरधाम से 444, धमतरी से 470, बलौदा बाजार से 801, महासमुंद से 479, गरियाबंद से 332, बिलासपुर से 1317, रायगढ़ से 1144, कोरबा से 843, जांजगीर-चांपा से 908, मुंगेली से 521, जीपीएम से 301पहचान हुई है।

ऐसे ही सरगुजा से 433, कोरिया से 413, सूरजपुर से 440, बलरामपुर से 380, जशपुर से 394, बस्तर से 199, कोंडागांव से 141, दंतेवाड़ा से 40, सुकमा से 23, कांकेर से 482, नारायणपुर से 18, बीजापुर से 34, अन्य राज्य से 11 मरीज शामिल है । आज प्रदेश में कुल 14284 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 219 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 123479 है | बता दें कि आज प्रदेश में 57185 टेस्ट हुए है |

Related Articles

Back to top button