मनोरंजन

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा ने कैमरे के सामने बदले कपड़े, वीडियो देखकर शाहिद कपूर को लगा झटका

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा ने अपना ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर ना सिर्फ फैंस बल्कि शाहिद भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए. दरअसल, मीरा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह कैमरे के सामने बैठती हैं और फिर एक-एक करके उनके आउटफिट्स चेंज होते हैं. इतना ही नहीं इस दौरान वह हर आउटफिट के अकॉर्डिंग ज्वैलरी भी चेंज करती हैं. इस दौरान मीरा का स्टाइल देखकर फैंस भी इम्प्रेस हो गए. हीं शाहिद तो खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए.

READ ALSO – अर्शी खान एयरपोर्ट पर कर रहीं थी बात, अचानक KISS कर गया फैंस – देखे VIDEO

बता दे की शाहिद ने कमेंट किया, मीरा, मोइरा है. मीरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. आप को बता दे की मीरा भी खूबसूरती में देती हैं एक्ट्रेसेस को टक्कर वैसे मीरा की बात करें तो उन्होंने शादी के बाद अपना जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है. वह अपनी बॉडी और स्किन का काफी ध्यान रखने लगी हैं. इतना ही नहीं अब वह सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोज भी शेयर करती हैं. कुछ दिनों पहले मीरा ने स्विमसूट में अपनी फोटो शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

READ ALSO – विराट ने पत्नी अनुष्का संग एक खूबसूरत फोटो सोशल मीड‍िया पर शेयर की, देखे फोटो

शाहिद नहीं इस क्रिकेटर की हैं मीरा दीवानी कुछ दिनों पहले मीरा ने सोशल मीडिया पर एक सेशन रखा था जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान एक ने मीरा से पूछा था कि आपके फेवरेट सेलिब्रेटी कौन हैं शाहिद कपूर या एबी डी विलियर्स. सभी को लगा कि मीरा, शाहिद का ही नाम लेंगी, लेकिन उन्होंने एबी डी विलियर्स का नाम लिया. इसके अलावा मीरा ने ये भी लिखा था कि मैं अपने घर के दाल वाली लाइफलाइन इस सवाल के लिए इस्तेमाल करूंगी.

Image Credit Instagram

हल ही में शाहिद की मां नीलिमा अजीम ने मीरा की तारीफ की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था मीरा मेरे लिए बहू से ज्यादा एक दोस्त है. वह बहुत ही इंटेलिजेंट है साथ ही चीजों को अच्छे से समझती है.वह उन लोगों में नहीं है जिसे अटेंशन चाहिए. वह मस्तीखोर है और उसमें अच्छे संस्कार हैं.

देखे यह वीडियो – https://www.instagram.com/p/CN44jJPldgz/

Related Articles

Back to top button