inh24छत्तीसगढ़

अम्बिकापुर – जेल प्रहरी मैं नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी, नही थम रहे इलाके में ठगी के मामले

सोनू केदार अम्बिकापुर – सरगुजा के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत नौकरी लगाने के नाम पर दो भाइयों से 320000 की धोखाधड़ी का मामला सामने आ रहा है। उक्त मामला सन 2015 का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दरिमा थाना क्षेत्र में रहने वाला पूर्व जिला पंचायत के ड्राइवर प्रेमचंद लकड़ा ने दो भाई पृथ्वीराज सिंह एवं तपेश्वर सिंह से जेल प्रहरी मैं नौकरी लगाने के नाम पर 320000 रुपए की धोखाधड़ी की। जिसकी शिकायत आज दोनों भाइयों ने थाना अंबिकापुर कोतवाली थाना पहुंचे कि सन 2015 में जेल प्रहरी के भर्ती के लिए फार्म भरा गया था इसी बीच इनकी जान पहचान पूर्व जिला पंचायत के ड्राइवर से हुई।

ड्राइवर ने बताया कि उसकी जान पहचान अधिकारियों से है मैं आप लोगों की भर्ती करवा दूंगा। पैसा खर्च करना पड़ेगा उसकी बातों में आकर दोनों भाइयों ने अपनी जमीन बेच कर एवं दूसरों से कर्ज लेकर उक्त ड्राइवर को पैसा दिया वही 180000 रुपए नौकरी लग जाने के बाद देने की बात हुई थी लेकिन उन दोनों भाइयों का ना नौकरी लगा ना ही उनका पैसा वापस मिला। जब भी यह पैसा अपना मांगते वह टालमटोल करता रहा जिससे परेशान होकर आज कोतवाली थाना अंबिकापुर पहुंचे घटनास्थल दरिमा होने पर पुलिस मामला शून्य कायम कर धारा 420के तहत अपराध प्रेमचंद लकड़ा के विरुद्ध दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए दरिमा थाना भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button