inh24छत्तीसगढ़

Raipur Breaking – हत्या का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन पहले पुलिस ने किया था गिरफ्तार

रायपुर डबल मर्डर केस के जिस तीसरे आरोपी को यूपी से पुलिस ने दबोचा था, वो आरोपी कोरोना पॉजेटिव निकला है। आरोपी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब CSP .DSP, TI समेत करीब दर्जनभर पुलिसकर्मियों पर कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। पूरी घटना इस यह है कि पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे की बहू और पोती के मर्डर केस में तीन आरोपियों में से दो को तो पुलिस ने तुरंत ही पकड़ लिया था, लेकिन पेशे से इंजीनियर तीसरा आरोपी अजय राय मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए दिन रात एक कर दिया था, जिसके बाद अजय राय को यूपी के अयोध्या से पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को अजय को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया था, जिसके बाद उससे पूछताछ हुई और फिर मीडिया के सामने भी पेश किया गया। जेल भेजने के पूर्व कोरोना गाइडलाइन के तहत उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें वो पॉजिटिव निकला है। आरोपी के कोरोना पॉजेटिव निकलने के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया ।

Related Articles

Back to top button