मनोरंजन

हॉट सीन्स से भरपूर वेब सीरीज गंदी बात 6 का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज, बोल्ड सीन्स से है भरा हुआ

एकता कपूर ने अपनी एडल्ट और हॉट सीन्स से भरपूर वेब सीरीज ‘गंदी बात’ शुरू की. इस सीरीज को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला. अब ‘गंदी बात सीजन 6’ (Gandii Baat 6) का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया और गंदी बात सीजन 6 का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया हैं।

Read Also – Video – जेनिफर लोपेज ने शेयर की अपनी न्यूड वीडियो, कपडे की एक धज्जी भी नहीं है शरीर पर, देख कर हो गए लोग दंग

बता दें कि हर सीजन की तरह यह सीजन भी सेक्स और बोल्ड सीन्स से भरा हुआ है. इस ट्रेलर को यूट्यूब पर काफी व्यूज मिल रहे हैं और लोग इसे देखने में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। गंदी बात सीजन का 6 का ट्रेलर ऑल्ट बालाजी (ALTBalaji) ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज कर दिया हैं।

Read Also – फाट जाई चोली हो मोनालिसा और पवन सिंह के हॉट गाने के यूट्यूब पर ताबड़तोड़ चाहने वाले, अब तक इतने व्यू

इस ट्रेलर को कुछ ही समय में ही 6 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं. ट्रेलर में एडल्ट और हॉट सीन्स दिखाई दे रहें हैं साथ ही मर्डर मिस्ट्री भी दिखाया गया है। बता दें कि इस वेब सीरीज में महिमा गुप्ता, अलीशा खान, केवल दिसानी, निधी माहवान, शिवम मेहता और मोहित शर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=rO9r_wsAilM&feature=emb_logo

Related Articles

Back to top button