पाकिस्तान में बिजली गुल, देश के बड़े शहर डूबे अँधेरे में तो मेमेस की हुई बरसात

ट्विटर पर उस वक्त #blackout ट्रेंड करने लगा जब पाकिस्तान में बिजी गुल हो गई। बताया जा रहा है की तकनीकी खामी के चलते पूरे पाकिस्तान में शनिवार देर रात अचानक एक साथ बिजली गुल हो गई। कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर और रावलपिंडी समेत कई अहम शहर पूरी तरह अंधेरे में डूब गए। कुछ ही दे में ट्विटर पर ब्लैकआउट ट्रेंड करने लगा।
Read Also – भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाने वाले वालंटियर की मौत, मचा हड़कंप
शुरुआत में तो किसी ने कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन बातद में ऊर्जा मंत्रालय ने ट्विटर पर जरिए सूचना दी। मंत्रालय ने लिखा- पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक 50 से 0 की गिरावट की वजह से देशव्यापी ब्लैकआउट हो गया। मंत्रालय की ओर से मिली जानाकरी के अनुसार, यह तकनीकी खामी 11.41 बजे हुई। मंत्रालय ने लोगों से संयम बरतने को कहा।
Read Also – Breaking -किसान आंदोलन : सिंघु बॉर्डर पर फिर किसान ने की आत्महत्या, सल्फास खाकर दी जान
वहीं पाकिस्तनी पीएम के सहायक शाहबाज गिल ने बताया कि ऊर्जा मंत्री उमर अयूब और उनकी पूरी टीम इस ब्रेकडाउन पर काम कर रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जनवरी, 2015 में भी ऐसा हुआ था। पाकिस्तान तकनीकी खामी के चलते कई घंटों तक बिना बिजली के रहा था। रात लगभग दो बजे कुछ शहरों में बिजली दुरुस्त की गई।