मनोरंजन
वीडियो – निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी ने फिर मचाया धमाल, आ गया इस साल का हॉट डांस ओठवा से ओठ के मिलाप गाना
दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का इस साल 2021 का पहला भोजपुरी वीडियो सॉन्ग ‘ओठवा से ओठ के मिलाप’ का वीडियो यूट्यूब पर जारी हो चुका है। इस गाने के वीडियो को यूट्यूब पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
बता दें कि निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी हर बार की तरह काफी कमाल की लग रही है। गाने का वीडियो रविवार 3 जनवरी को टिप्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने को दिनेश लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका द्वारा गाया गया है। गाने को लिखा आशुतोष तिवारी ने है जबकि इसे संगीत संजय मिश्रा ने दिया है।
गौरतलब है कि आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की रोमांटिक-ड्रामा भोजपुरी फिल्म ‘रोमियो राजा’ दर्शकों के बीच जल्द रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी मनोज नारायण द्वारा लिखी गई है, जो फिल्म के निर्देशक भी हैं।