मनोरंजन

फिल्म ”मैडम चीफ मिनिस्टर’ का ट्रेलर हुवा जारी, ताबड़तोड़ भूमिका में है ऋचा चड्डा, देखिये धांसू ट्रेलर

फिल्म ”मैडम चीफ मिनिस्टर’ आगामी ’22 जनवरी को सिनेमाघरों में जारी की जाएगी। बता दें कि इस फिल्म में रिचा चड्ढा मुख्य रोल में हैं। निर्माताओं ने आज इसकी ट्रेलर रिलीस किया है। इस फिल्म में रिचा एक महिला पॉलिटिशन की भूमिका में होगी। कुछ ही दिन पहले इसका दूसरा पोस्टर भी जारी कर दिया गया है।

https://twitter.com/RichaChadha/status/1346690821068734465?s=19

रिचा पोस्टर में हाथ में झाडू पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं लेकिन चेहरे पर आत्मविश्वास गजब का दिखाई दे रहा है। बोला जा रहा है कि ये फिल्म यूपी की मुख्यमंत्री रहीं मायावती के संघर्ष एवं जिंदगी पर आधारित है। जिसकी शूटिंग भी लखनऊ में ही हुई है। रिचा के सिवा इस फिल्म में सौरभ शुक्ला, मानव कौल जैसे सितारे भी नज़र आएंगे।

Related Articles

Back to top button