inh24देश विदेश

मां छोड़ कर चली गई, पिता है जेल में बंद, डॉगी के साथ सड़क पर सोने को मजबूर मासूम, फोटो हुई वायरल तो लोगों का दिल पसीज उठा

मुजफ्फरनगर जिले की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो में 10 साल का बच्चा डॉगी के साथ सोता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर पुलिस ने बच्चे की जानकारी जुटाई तो हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें – RTI में हुआ खुलासा, सरकार ने पबजी को लॉन्च करने की नहीं दी इजाजत

बच्चे का नाम अंकित है। उसके पिता जेल में हैं। मां उसे दो साल पहले छोड़कर कहीं चली गई। अंकित गुब्बारे बेचकर या चाय की दुकानों पर काम कर अपना गुजारा करता है। अब उसका डॉगी ‘डैनी’ ही उसका एक मात्र सहारा है।

यह भी पढ़ें – होटल के कमरे में बनाया युवती का अश्लील वीडियो फिर वायरल करने की धमकी दे दो सालों तक करता रहा दुष्कर्म

हड्डी कंपाने वाली ठंड में अपने डॉगी डैनी को चादर में लपेटे फुटपाथ पर सोते हुए अंकित का फोटो जब सामने आया तो हर किसी का दिल पसीज गया। जिला प्रशासन ने बच्चे की सच्चाई खोजने का बीड़ा उठाया। पुलिस ने सोमवार को बच्चे को ढूंढ़ निकाला। अंकित हर रात शिव चौक के फुटपाथ पर सोता है। वह सुबह उठकर कभी चाय की दुकान पर कप प्लेट साफ करता है तो कभी सर्द रात में गुब्बारे और खिलौने भेज कर अपना और अपने साथी कुत्ते डैनी का पेट भरता है। रात होने पर यह बच्चा फुटपाथ को अपना बिस्तर बना एक चादर में सर्दी से बचने का प्रयास करता है। उसी चादर में अंकित का साथी डैनी भी उसके साथ सो जाता है।

यह भी पढ़ें – कोवैक्सीन पहले फेज के ट्रायल में हुवा सफल, नहीं है कोई साइड इफ़ेक्ट

अंकित ने बताया, ”मैं शिव चौक पर रहता हूं। मैं आठ साल का था, तभी मां छोड़कर चली गई। यहीं बड़ा हो गया। यहां कुछ जानने वाले थे खालापार में। वहां एक अम्मा (शीला) के घर कुछ दिन रहा था।”

यह भी पढ़ें – शादी में आये दोस्त शराब इंतजाम न देख दूल्हे की चाक़ू मार कर दी हत्या, घर में पसरा मातम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि अंकित के पिता जेल में हैं, जबकि मां का कुछ पता नहीं है। इसके अलावा अंकित कुछ जानकारी नहीं दे सका है। शहर कोतवाली पुलिस ने बच्चे को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और जूते देकर बच्चे की परवरिश करने का बीड़ा उठाया है। फिलहाल बच्चे का एक स्कूल में एडमिशन कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। साथ ही पुलिस इस बच्चे की मां व रिश्तेदारों की भी तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button