छत्तीसगढ़
पलारी – युवती भागी घर से बिना बताए फिर ऐसे हुई बरामद

कुश अग्रवाल बलौदाबाजार – थाना पलारी क्षेत्र के ग्राम छेरकापुर के ललिता प्रसाद रात्रे थाना पलारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी पुत्री कु. सीमा रात्रे उम्र 20 वर्ष दिनांक 22.03.2019 को घर से बिना बताये कहीं चली गई है जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर सीमा रात्रे की लगातार पता तलाश किया जा रहा था।
मामले में आज छेरकापुर में युवती देखे जाने की सूचना पर तत्काल पलारी पुलिस कु सीमा रात्रे को बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक सी. आर. चंद्रा के निर्देशन में प्रआर 18 जागेश्वर साहू , आर शिवकुमार कौशल एवं महिला आरक्षक शालिनी ज्योति के द्वारा किया गया है।