inh24खेल जगत

INDVAUS – टीम इंडिया नजर आ रही लड़खड़ाती हुई, विकेट के झटके के साथ ही खेलने में परेशानी

स्टार्क की गेंदों पर टीम मयंक अग्रवाल और पुजारा दोनों को ही परेशानी हो रही है. स्टार्क की गेंदों पर अतिरिक्त बाउंस मिल रहा है इसलिए बल्लेबाजों को गेंद जज करने में दिक्कत हो रही है. ऐसा माना जाता है कि नई पिंक गेंद 25 ओवर तक बल्लेबाजों को परेशान करती है. अगर टीम इंडिया इस दौरान एक या दो विकेट और गंवा देती है तो उसकी दिक्कत काफी बढ़ जाएगी.

बता दें कि जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरा ओवर लेकर आए, इससे पहले पैट कमिंस पहले चेंज के बाद गेंदबाजी करने आएंगे. ऑस्ट्रेलिया ने पहले ओवर में ही विकेट झटककर टीम इंडिया को दबाव में डाल दिया है. मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा अब ज्यादा संभलकर बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे।

टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. मैच की दूसरी गेंद पर ही स्टार्क ने पृथ्वी शॉ को बोल्ड कर दिया है. मयंक अग्रवाल का साथ देने के लिए अब चेतेश्वर पुजारा मैदान पर आए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकती थी।

इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का एलान कर चुकी है. टीम इंडिया की तरफ से मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ओपनिंग का जिम्मा निभाने क्रीज पर आये।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एडिलेड ओवल मैदान पर चार डे-नाइट मुकाबले खेले हैं और वह हर बार जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए डे नाइट टेस्ट में मिचेल स्टार्क सबसे कामयाब गेंदबाज बनकर उभरते हैं. स्टार्क अब तक खेले गए 7 डे-नाइट टेस्ट में 42 विकेट ले चुके हैं. वहीं इंडिया ने अब तक सिर्फ एक डे-नाइट खेला है वो भी अपने घर पर. ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस के बाद ही मैच में खेलने वाले अपने 11 खिलाड़ियों का एलान करेगी. ऑस्ट्रेलिया को हालांकि मैच से पहले स्मिथ के पूरी तरह से फिट होने से बड़ी राहत मिली है. मैथ्यू वेड इस मैच में ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आ सकते हैं. खराब फॉर्म में होने के बावजूद जो बर्न्स का खेलना तय माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button