inh24देश विदेश

बड़ी खबर – इस जगह अगले हफ्ते से मिलने लगेगी कोरोना टीका, जाने भारत में कब आएगा

ब्रिटेन ने अमेरिकी कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक के संयुक्त कोरोना टीके को अपनी सहमति दी है। बता दें कि तीन चरणों के ट्रायल के बाद कोरोना वैक्सीन के टीके को मंजूरी देने वाला ब्रिटेन दुनिया का पहला देश बन गया है. इसके साथ ही ब्रिटेन में अगले हफ्ते से लोगों को कोरोना का टीका मिलना शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें – दूल्हा तीन फ़ीट दुल्हन बनी साढ़े पांच फ़ीट की युवती, हुई यहां अनोखी शादी

बताया जा रहा है कि ब्रिटेन को कोरोना टीके के 8 लाख डोज मिलेंगे. ब्रिटेन की दवा एवं स्वास्थ्य उत्पाद नियामक एजेंसी (MHRA) ने फाइजर के टीके को मंजूरी दी है. कंपनी का दावा है कि उनका टीका 95 फीसदी तक असरदार है. कंपनी ने ये भी कहा कि यह टीका हर उम्र और नस्ल के लोगों पर असरदार है. 2021 के अंत तक ब्रिटेन को टीके की चार करोड़ खुराक मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें – कार अचानक तब्दील हो जाती है हवाई जहाज में, देखे वीडियो

गौरतलब है कि कोरोना के टीके का तीन चरण के बाद मंजूरी देने वाला ब्रिटेन ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश है. इससे पहले रूस और चीन भी अपने-अपने टीके को मंजूरी दे चुके हैं लेकिन चीन ने टीके के पहले चरण के ट्रायल से पहले ही मंजूरी दे दी थी. वहीं रूस ने अपनी वैक्सीन स्पूतनिक के तीसरे चरण के ट्रायल से पहले ही मंजूरी दे दी थी.

यह भी पढ़ें – भूत के साथ रिलेशनशिप में रही यह महिला अब चाहती हैं ब्रेकअप, जानें पूरा मामला

यहां आपको बता दें कि ब्रिटेन ने भले ही फाइजर कंपनी के टीके को मंजूरी दे दी है लेकिन ब्रिटेन की सरकार के सामने चुनौती है कि यह टीका माइनस 70 डिग्री के तापमान पर स्टोर करना पड़ता है. ऐसे में इतने कम तापमान पर इस टीके को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। आपको बता दें कि भारत में भी भारत बायोटेक कंपनी के टीके का तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है.

Related Articles

Back to top button