India vs Australia 3rd ODI – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के आखिरी मैच की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है. कैनबरा वनडे में भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले दो मैच हारने के बाद अब टीम इंडिया की कोशिश होगी की जीत के साथ सीरीज का अंत करे. ये मुकाबला कैनबरा में होने वाला जहां टीम इंडिया ने दो मुकाबले खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. अभी सीरीज में टीम इंडिया 0-2 से पीछे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : एरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोसिस हैनरिक्स, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, एश्टन एगेर, सीन एबॉट, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड.
भारत की प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और टी नटराजन.