छत्तीसगढ़ में रायपुर खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राजीव नगर कॉलोनी में कपड़ा कारोबारी अमर कनिया के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पूरा मामला देर रात लगभग 11 बजे का बताया जा रहा है जब कपड़ा कारोबारी अपने राजीव नगर निवास के समीप परिवार के साथ थे, उसी वक्त सियाज कार में अज्ञात चार युवकों ने गाली गलौज किया जिस पर कारोबारी ने आपत्ति दर्ज की जिसके बाद आगे से कार को घुमा कर वापस आकर चारों युवकों ने कारोबारी पर हमला कर दिया और डंडा से मारपीट करते हुए तलवार भी लहराई।
इस झगड़े में बीच बचाव में आए कारोबारी के साथी प्रतीक की भी जमकर पिटाई की गयी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई जिसके बाद राजीव नगर कॉलोनी के निवासीयो ने थाना का घेराव कर दिया। विधायक श्रीचंद सुंदरानी सहित सभी रहवासी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।