सचिन तेदुलकर की बेटी सारा, इस टीम के युवा बल्लेबाज पर हुए फिदा , ऐसे जताया प्यार
इस साल शुभमन की जिम्मेदारी टीम ने पहले से अधिक बढ़ा दी है। शुभमन इस सीजन टीम के लिए ओपनिंग करते दिखाई दे रहे हैं। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने साफ किया है कि इस युवा बल्लेबाज को इस बार अधिक से अधिक अवसर दिया जाएगा।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल के बीच अफेयर की खबरों ने पिछले साल काफी जोर पकड़ी थी। आईपीएल का आगाज होते ही इन दोनों का नाम एक बार फिर से जमकर सुर्खियां बटोरने का काम कर रहा है। दरअसल, शुभमन गिल को लेकर सारा ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद से दोनों के बीच अफेयर होने की चर्चाएं की जाने लगी।
शुभमन और सारा ने एक ही कैप्शन के साथ शेयर की थी फोटो कुछ दिन पहले भी शुभमन और सारा ने एक ही कैप्शन के साथ अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की थीं। इसके बाद से दोनों को लेकर कई तरह की खबरें सामने आई थी। लेकिन इस बार सारा तेंदुलकर ने एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की, जिसमें आइपीएल 2020 का पांचवां मैच मुंबई और कोलकाता के बीच खेला जा रहा है।सारा ने इस मैच की एक क्लिप को रिकॉर्ड किया, जिसमें केकेआर खिलाड़ी शुभमन गिल को सूर्यकुमार यादव के एक शॉट को रोकने के लिए एक डाइव लगाने का प्रयास करते देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इतना ही नहीं सारा तेंदुलकर ने इस वीडियो के साथ दिल वाला इमोजी भी शेयर किया। वीडियो के शेयर करने के कुछ समय बाद शुभमन का भी इस पर रिएक्शन आया। सारा की ये स्टोरी तो 24 घंटे बाद इंस्टाग्राम से गायब हो गई, लेकिन फैंस ने इसे सेव कर के रख लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।