inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में जारी हुवा Unlcok 4 को लेकर दिशा निर्देश, जानिए क्या हैं ये नियम

छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अनलॉक-4 के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण के लिए अनलॉक-4 को 30 सितंबर तक संशोधित रूप में लागू करने के संबंध में गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निर्देर्शों के परिपालन में सभी विभागीय सचिवों, संभागायुक्तों, कलेक्टरों और सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी कर आवश्यक कार्रवाई तय करने को कहा गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी रोक के लिए निजी आयोजन सामान्यत: न किए जाने के लिए जनसाधारण को सलाह दी जाए। यदि अपरिहार्य कारणों से ऐसे आयोजन किए जाने की आवश्यकता हो तो सोशल, फिजिकल डिस्टेंस, फेसमास्क, थर्मल स्क्रीनिंग, हैंडवाश और सैनिटाइजर सहित सावधानियां बरतते हुए आयोजन किए जाने की सलाह दी जाए। साथ ही यह भी तय करें कि आयोजन स्थल पर सामान्य क्षमता 50 प्रतिशत से अधिक व्यक्तियों की संख्या न हो।

Read Also – रायपुर में कल रिकॉर्ड 669 मरीजों के साथ छत्तीसगढ़ में कुल 1346 मरीजों की हुई पुष्टि, जानिये किन जगहों से

संलग्न दिशा-निर्देश में निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्तियों को भाग न लिया जाए। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागीय सचिवों, संभागायुक्तों, कलेक्टरों और सभी विभागाध्यक्षों को अनलॉक-4 लागू करने के संबंध में गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश भेजकर उनसे आवश्यक कार्रवाई तय करने कहा है।

Web Title – Guidelines regarding Unlock 4 released in Chhattisgarh know what are these rules

Read Also – गौठानों में गायों की हो रही लगातार मौत, बृजमोहन और सुनील सोनी ने सरकार को लिया आड़े हाथ, रोका छेका बनी गायों की मौत की योजना

Read Also – पीएम केयर्स फंड की छिपाई जाती है जानकारी – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार में है पारदर्शिता

Read Also –माँ भेजती रही बेटी को तांत्रिक के पास और तांत्रिक खेलता रहा बेटी के जिस्म से रोजाना, मौसी भी थी साजिश में शामिल, फिर एक दिन..

Read Also – चार बच्चों की मां का प्रेमी आया मिलने बिस्तर पर धरे गए दोनो रंगे हाथ, घरवालों ने रात भर पीटा फिर….

Read Also – ‘रसोड़े में कौन था’ इस गाने पर बनाया दिशा पाटनी ने वीडियो लोगो को आ रहा बेहद पसंद

Read Also – BSNL लाया है एक साल के लिए ताबड़तोड़ वाला प्लान, डाटा और कालिंग के लिए है जबरदस्त, जाने

Related Articles

Back to top button