दिल्ली – पांच महीने बाद दिल्ली में सरकार ने होटलों और क्लब में शराब बेचने की अनुमति देने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार ने आबकारी विभाग को होटलों और क्लब में शराब बेचने के लिए गाइडलाइन बनाने के निर्देश दिए हैं। बता दें अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद कई राज्यों में शराब बिक्री की अनुमति दे दी गई है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए होटल और क्लब में शराब बिक्री की अनुमति दे दी। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में तय किए गए निर्देशों के तहत सरकार ने होटल खोलने की भी अनुमति दे दी है। हालांकि गृह मंत्रालय ने अभी बार खोलने की अनुमति नहीं दी है।
आदेश के अनुसार रेस्टोरेंट, क्लब और होटल के कमरों में शराब परोसने की इजाजत दी गई है। ऐसे में सरकार की राजस्व संबंधी चिंताओं के मद्देनजर दिल्ली के होटलों, क्लब और रेस्टोरेंट्स में भी शराब परोसने की अनुमति दी गई है। दिल्ली में शराब बिक्री के लिए आबकारी विभाग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम जारी करेगा। इसके बाद ही लाइसेंसधारी विक्रेताओं को शराब बेचने की अनुमति दी जाएगी।