देश के काबिल अफसरों में शुमार आईएएस एन बैजेंद्र कुमार हुवे रिटायर, ट्वीट कर कही ये बात
आईएएस एन बैजेंद्र कुमार एक ऐसा नाम है जिनकी गिनती देश के काबिल और तेज तर्रार अफसरों में होती है। एन बैजेंद्र कुमार एनएमडीसी से आज अपने पद से रिटायर हुए, उन्होंने एक आईएएस अफसर के तौर पर 35 वर्ष अपनी सेवा दी है। आपको बता दें कि 1985 बैच के अफसर एन बैजेंद्र कुमार वर्तमान में डेपुटेशन पर एनएमडीसी के सीएमडी के तौर पर पदस्थ थे। रिटायरमेंट से पहले उन्होंने एक ट्वीट कर अपनी भावनाएं व्यक्त की है।
आईएएस एन बैजेंद्र कुमार ने ट्वीट कर लिखा है कि आईएएस में मेरी 35 बरसों की यात्रा का आज आखिरी दिन है। मुझे जो जिम्मेदारियां सौंपी गईं, उसमें मैं हमेशा हमेशा भारत और भारतीयों को सर्वोपरि रखकर काम किया। यह मेरे परिवार, सहकर्मियों और आप सभी के सपोर्ट के बिना संभव नहीं था। एक इमोशनल दिन, आप सभी को थैंक्स।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ कैडर के 1985 बैच के अफसर एन बैजेंद्र कुमार साल 2007 में पहली बार छत्तीसगढ़ आए थे। यहां उन्हें सीएम रमन सिंह के एडिशनल चीफ सिकरेट्री की जिम्मेदारी मिली थी। इसके अलावा उन्होंने इंडस्ट्री, पावर, एनआरडीए चेयरमैन समेत कई मुख्य पदों पर अपनी भूमिका का निर्वहन किया। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग में छह साल तक वे कमिश्नर और सिकरेट्री रहे। सीएम सचिवालय में भी वे नौ साल तक रहे। एनएमडीसी के सीएमडी बनने से पहले वे एसीएस टू सीएम के पद पर थे।