लाइफस्टाइल

आखिर क्यूं मनाया जाता है फादर्स डे, क्या है कहानी और इस साल कब मनाया जाएगा यह दिन, जानिए

दुनिया मां को सम्मान देने के लिए मदर्स डे मनाती है उसी प्रकार पिता को सम्मान देने के लिए फादर्स डे मनाया जाता है. पूरा विश्व 21 जून को फादर्स डे सेलिब्रेट करती है. फादर्स डे को अलग-अलग अंदाज में मनाया जाता है. कुछ बच्चे इस दिन अपने पिता को उपहार देते हैं और कुछ तरह-तरह की चीजें कर उनका दिन स्पेशल बनाते हैं।

वहीं कुछ लोग इस दिन अपने पिता के साथ बाहर घूमने जाते हैं तो कुछ लोग इस दिन पिता के लिए स्पेशल खाना भी बनाते हैं. लेकिन इस बार का फादर्स डे कुछ अलग होगा. इस साल दुनिया में कोरोना महामारी के कारण आप घर पर रहकर ही फादर्स डे मनाएं.

फादर्स डे (Father’s Day 2020) का इतिहास

फादर्स डे मनाने की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका से हुई थी. इस खास दिन की प्रेरणा साल 1909 में मदर्स डे से मिली थी. वॉशिंगटन के स्पोकेन शहर में सोनोरा डॉड ने अपने पिता की स्मृति में इस दिन की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इस दिवस को मनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी. राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज ने साल 1924 में इसे राष्ट्रीय आयोजन घोषित किया. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने पहली बार साल 1966 में इस खास दिन को जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने का फैसला किया.

फादर्स डे को विश्व में विभिन तारीखों पर मनाते है –

जिसमें उपहार देना, पिता के लिये विशेष भोज एवं पारिवारिक गतिविधियाँ शामिल हैं. आम धारणा के विपरीत, वास्तव में फादर्स डे सबसे पहले पश्चिम वर्जीनिया के फेयरमोंट में 19 जून 1910 को मनाया गया था. कई महीने पहले 6 दिसम्बर 1907 को मोनोंगाह, पश्चिम वर्जीनिया में एक खान दुर्घटना में मारे गए 210 पिताओं के सम्मान में इस विशेष दिवस का आयोजन श्रीमती ग्रेस गोल्डन क्लेटन ने किया था. प्रथम फादर्स डे चर्च आज भी सेन्ट्रल यूनाइटेड मेथोडिस्ट चर्च के नाम से फेयरमोंट में मौजूद है.

इस दिन के पीछे की कहानी

साल 1910 में 19 जून को वाशिंगटन के सोनोरा स्मार्ट डोड के प्रयासों के बाद मनाया गया. 1909 में स्पोकाने के चर्च में मदर्स डे पर उपदेश दिया जा रहा था जिसके बाद डोड को लगा कि मदर की ही तरह फादर्स डे भी मनाया जाना चाहिए. ओल्ड सेन्टेनरी प्रेस्बिटेरियन चर्च के पादरी डॉक्टर कोनराड ब्लुह्म की मदद से इस विचार को स्पोकाने YMCA से ले गई. जहां स्पोकाने YMCA और अलायन्स मिनिस्ट्री ने इस विचार पर अपनी सहमति जताई और 1910 में पहली बार फादर्स डे मनाया गया.

Related Articles

Back to top button