रायगढ़ जिले में फाइनेंस कंपनी में कार्यरत एक युवक ने युवती को लोन दिलाने के नाम पर फंसाया और लोन संबंधित बातें करते हुए उससे लगातार बातें करता रहा। इस दौरान युवक और युवती दोनों एक दूसरे के करीब आ गए एवं दोनों में प्यार का सिलसिला चल निकला।
मिली जानकारी के अनुसार युवक ने शादी का झांसा देकर कई महीनों से लगातार युवती के साथ खेलता रहा। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देने लगा। थक हार कर पीड़िता ने इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। मामले में पूंजीपथरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 506 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक शमशेर सिंह दबगांव डभरा जिला जांजगीर का रहने वाला है और वह लोन दिलाने का काम करता था। पूंजी पथरा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने दिसंबर में लोन के लिए आवेदन दिया था, आरोपी को युवती का नंबर उसके द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट से मिला फिर वह युवती को अपने प्रेम जाल में फसाने लगा।
युवक ने युवती को जनवरी में राबो डैम में मुलाकात करने के लिए बुलाया था और उसके साथ दुष्कर्म किया। तब से युवक युवती के साथ शादी का लालच देकर लगातार दुष्कर्म करता चला आ रहा था। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी से इंकार कर दिया उसके बाद युवती उसका पता ढूंढते हुए उसके घर तक पहुंच गई तो युवक ने शादी से इंकार कर दिया, तब जाकर युवती ने मामले की शिकायत दर्ज कराई।




