inh24छत्तीसगढ़

अब छग में किसानों के समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय हेल्पलाइन हुवा शुरू

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.एस.भारतीदासन ने जिले में लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित को ध्यान में रखते हुए नोबेल कोरोना वायरस व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव के साथ-साथ कृषकों के सुविधा हेतु स्थानीय निर्वाचन कार्यालय कलेक्टर परिसर रायपुर में किसानों के लिए  जिला स्तरीय हेल्पलाइन कक्ष प्रारंभ करने के निर्देश दिए है ।

इस हेल्पलाइन में कृषि विभाग के अधिकारी -कर्मचारी की ड्यूटी 14 अप्रैल तक लगाई गई है।जिला स्तरीय इस हेल्पलाइन कक्ष का दूरभाष क्रमांक 0771-24 45785 है ।जिन अधिकारी -कर्मचारी की ड्यूटी हेल्पलाइन कक्ष में लगाई गई है वह ड्यूटी के दौरान कृषकों के द्वारा सुविधा मांगे जाने या सूचना प्राप्त होने पर संबंधित पंजी में दर्ज करते हुए उसकी जानकारी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी को देंगे।

इसके लिए नोडल अधिकारी जिला प्रशासन के अधिकारियों से समन्वय कर किसानों से प्राप्त समस्याओं का निराकरण करेंगे। जिले के किसान हेल्प लाइन नंबर या नोडल अधिकारी एच .एस. भल्ला सहायक संचालक कृषि मोबाइल नंबर 98263- 96123 और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी मोबाइल नंबर 9827 1-74775 पर सम्पर्क कर कृषि संबंधित जानकारी ले सकते है।

Related Articles

Back to top button