जरा हटकेदेश विदेश

वायरल वीडियो – फ्लाइट में लड़की की सीट को लड़का पीछे से मारने लगा लगातार मुक्का, लड़की ने फिर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी चौंक जाएंगे. एक लड़के ने फ्लाइट के अंदर सीट के पीछे कई बार मुक्के मारे. उस सीट पर एक महिला बैठी थी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में दो यात्रियों का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. 1 मिनट 45 सेकंड की लंबी क्लिप एक ट्विटर यूजर @AmicaAli द्वारा साझा किया गया है. देखा जा सकता है कि एक महिला वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं और पीछे एक आदमी उनकी सीट पर लगातार मुक्के मार रहा है।

एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे नहीं लगता है कि अमेरिकन एयर को इसमें कोई प्रॉब्लम होगी. लेकिन मुझे हो रही है. अगर कोई मेरी सीट के पीछे लगातार मुक्के मारे तो मुझे दिक्कत होगी.”

बता दें कि सीट पर जो महिला बैठी थी, उनका नाम वेंडी है. उन्होंने भी ट्वीट कर अपनी पीड़ा जाहिर की. उन्होंने लिखा था कि फ्लाइट में एक लड़का उनको परेशान कर रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो के अब तक 50 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं।

https://twitter.com/AmicaAli/status/1225994717013434369?s=19

कुछ यूजर्स महिला को सपोर्ट कर रहे हैं तो कोई लड़के का साथ दे रहा है. एक यूजर ने लिखा, ”लड़का प्लेन के पीछे की सीट पर बैठा है और महिला ने अपनी सीट को पीछे की तरफ किया हुआ है. जिससे उसे परेशानी हुई. इसलिए उसको गुस्सा आ गया और ऐसा किया.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ”लड़का बहुत बचकानी हरकत कर रहा है. ऐसा नहीं करना चाहिए था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button