#Social

MP Shocker: मध्य प्रदेश में एक कुएं में तीन महिलाएं और एक लड़की मृत मिली


प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo: X)

भोपाल, 14 सितंबर : मध्य प्रदेश के सागर जिले में शनिवार सुबह एक ही परिवार की तीन महिलाएं और एक बच्ची कुएं में मृत मिली. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से दो बहनें कुएं के अंदर रस्सियों से लटकी पाई गईं और यह रस्सी पास के लकड़ी के खंभे से बंधी थी. उन्होंने कहा कि लड़कियों की एक बहन और मां का शव पानी में उतराता मिला. उन्होंने बताया कि देवरी पुलिस थाना क्षेत्र के अतंर्गत एक स्थान पर यह घटना हुई है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लोकेश सिन्हा ने बताया, ”कल रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सोने चले गए. जब मृतक महिलाओं में से एक का पति उठा तो उसने उसे वहां नहीं पाया.” उन्होंने कहा कि व्यक्ति ने पत्नी को तलाश किया तो उसे कुएं के अंदर रस्सी से लटका पाया. सिन्हा ने बताया कि कुल तीन महिलाएं और एक बच्ची मृत पाई गई है और कुएं से उनके शव बाहर निकाल लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले के सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | आईसीएमआर श्वसन संक्रमण और निमोनिया में एंटीबायोटिक के उपयोग के लिए दिशानिर्देश तैयार करेगा

राज्य आपदा आपात प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी को कुएं में शवों के होने की सूचना सुबह करीब 7.30 बजे मिली. उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंची एसडीईआरएफ की टीम ने दो शवों को रस्सी से लटका हुआ जबकि एक अन्य महिला का शव कुएं में उतराता हुआ पाया. उन्होंने कहा कि छह साल की एक बच्ची का शव भी पानी में उतराता मिला. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना में दो बहनों और उनमें से एक की बच्ची तथा उनकी (बहनों की) मां की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि दोनों महिलाओं ने दो भाइयों से शादी की थी.




Related Articles

Back to top button