#Social

RAIPUR BREAKING: अरिहंत ज्वेलर्स से महिला ने चोरी की सोने की चेन, गिरफ़्तार



Raipur. रायपुर। प्रार्थी संतोष कुमार जैन ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बूढ़ापारा रायपुर में सपरिवार रहता है तथा उसका अश्वनी नगर में अरिहंत ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी दुकान है, जिसका संचालन वह स्वयं करता है। दिनांक 20.08.24 को प्रार्थी अपने दुकान के गहने जेवर का स्टॉक मिलान किया, जिसमें जानकारी हुआ कि एक नग सोने की चैन नहीं था। प्रार्थी अपने दुकान में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज का अवलोकन किया, जिसमें दिनांक 18.08.24 को शाम लगभग 07ः00 बजे एक महिला लाल साड़ी में आई थी जो पूर्व से बैठे दूसरे ग्राहक के बीच में घुसकर एक चैन को चोरी कर छिपाकर ले जाते दिख रहीं थीं। अज्ञात महिला प्रार्थी के दुकान से 01 नग सोने की चैन को चोरी कर ले गयी, कि प्रार्थी की रिपोर्ट अज्ञात महिला के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 339/24 धारा 305(ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से पूछताछ कर दुकान में लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेज का अवलोकन कर अज्ञात महिला की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही महिला के हुलिया के आधार पर पूछताछ कर अज्ञात महिला की पतासाजी कर चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त महिला के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा महिला की पहचान गोलबाजार निवासी उषा किरण के रूप में की गई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उषा किरण की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर उषा किरण से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर महिला आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की सोने की चैन वजनी 12.070 ग्राम कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- उषा किरण गुप्ता पति मुकुंद लाल गुप्ता उम्र 65 वर्ष निवासी चूड़ी लाईन राजस्थानी मिष्ठान भण्डार के पास थाना गोलबाजार रायपुर।



Source link

Related Articles

Back to top button