Breaking News

170 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश, फर्जी कॉल सेंटर में होता था ऐसा काम


STF की टीम ने नोएडा के सेक्टर-59 में चल रहे एक फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का खुलासा किया।वीओआईपी कॉलिंग का सर्वर लगाकर विदेशी नागरिकों के लैपटॉप, कंप्यूटर पर वायरस डाला जाता था। इसके बाद टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर उनसे संपर्क कर उनके कंप्यूटर व लैपटॉप को रिमोट पर ले लिया जाता था। बताया जा रहा है कि कॉल सेंटर की आड़ में उन्होंने विदेशी नागरिकों से 170 करोड रुपए की ठगी कर चुके हैं।

रिमोट पर लने के बाद विदेशी नागरिकों के ऑनलाइन अकाउंट से रकम ट्रांसफर कर लेते थे। थाना 58 क्षेत्र में STF ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

जानकारी अनुसार एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से VOIP Calling का फिजिकल/क्लाउड सर्वर लगाकर, डायलर/DID के माध्यम से विदेशों (अमेरिका, कानाडा, शिकागो, कैलीफोर्निया, लेबनन, हांगकांग, ब्रिटेन आदि) में ठगी की जा रही थी।

TFN/IBR Call/Email Blasting/Popup व टिकर आदि के माध्यम से Cubedialer का प्रयोग कर रिफंड व टेक सपोर्ट के नाम पर कम्प्युटर/लैपटाप को रिमोट पर लेकर दर्जनों कम्पनियों की आड में अरबों रूपये की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के सक्रिय होने की सचूनाएं प्राप्त हो रही थी।

मामले में एसटीएफ की कई टीमें लगातार काम कर रही थी। जिसके बाद ने इस बाबत जानकारियां इकठ्ठा करनी शुरू की और तकनीक का इस्तेमाल कर एसटीएफ नोएडा की संयुक्त टीम द्वारा बी 36 सेक्टर 59 नोएडा पर दबिश देकर एक फर्जी इंटरनेशनल काल सेंटर (लगभग 50 कालरों का) का भांडाफोड कर एक संगठित गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Source by ANI_HindiNews

लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.



Related Articles

Back to top button