#Social

CG BREAKING: शातिर बाइक चोर के साथ ATM चोर भी गिरफ्तार



Mungeli. मुंगेली। लूट और चोरी के मामले में मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बाइक चोर ने जहां अलग अलग जगहों से 5 मोटरसाइकिल और एक रेंजर साइकिल चोरी किया था, जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं एक दूसरे मामले में पैसा निकालते समय बुजुर्ग का एटीएम कार्ड छीनकर भागने वाले शातिर आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी संतोष कुमार निवासी परमहंस वार्ड मुंगेली, शशांक पाटकर निवासी शंकर वार्ड मुंगेली, प्रार्थी रिजवान मोहम्मद निवासी शंकर वार्ड मुंगेली, प्रार्थी हरीश चंद पटेल निवासी जवाहर वार्ड मुंगेली ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घटना के संबंध में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुंगेली गिरिजा शंकर जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया। मुखबीर की सूचना पर संदिग्ध रूप से शिक्षक नगर में घुमते हुए आरोपी शिवकुमार उर्फ पप्पू डहरिया निवासी माखनबाड़ा मगरपारा चौक बिलासपुर को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने मुंगेली में सभी मोटरसाइकिल चोरी में संलिप्त होने की बात स्वीकार किया. उसने तखतपुर, बिलासपुर में भी चोरी करना बताया. साथ ही चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपी श्रवण कुमार निवासी भिलाई(अमोरा) थाना जरहागांव, ईश्वर घृतलहरे उर्फ पकला पिता अनुरध घृतलहरे भिलाई(अमोरा) जिला मुंगेली को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की बाइक को बरामद किया है। एटीएम कार्ड चोरी करने वाले शातिर चोर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, 20 अगस्त को मुंगेली के बलानी चौक स्थित ATM में प्रार्थी सैय्यद उसमान अली निवासी चूड़ी लाईन मुंगेली थाना मुंगेली 2000 रुपए निकाल रहा था, उसी समय आरोपी रितिक उर्फ आर्यन कुम्भकार निवासी कुम्हारपारा खर्रीपारा बसीरखान वार्ड मुंगेली थाना मुंगेली ATM में आया और बोला कि मुझे भी जल्दी पैसा निकालना है और ATM कार्ड छीन लिया और भागने का प्रयास करने लगा। प्रार्थी ने मोबाइल से पुलिस को सूचना दी, इस पर पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. पूछताछ पश्चात् घटना में प्रयुक्त बाइक, लूटा गया ATM, मोबाइल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
ये हैं बाइक चोरी के आरोपी
शिवकुमार उर्फ पप्पू डहरिया पिता शम्भू डहरिया उम्र 35 वर्ष निवासी माखनबाड़ा मगरपारा चौक बिलासपुर
श्रवण कुमार पिता रोहित घृतलहरे उम्र 24 वर्ष निवासी भिलाई(अमोरा) थाना जरहागांव जिला मुंगेली
ईश्वर घृतलहरे उर्फ पकला पिता अनुरध घृतलहरे उम्र 20 भिलाई(अमोरा) जिला मुंगेली



Source link

Related Articles

Back to top button