
ब्रेकिंग – कोरिया– एक तरफ जहां लोग बिजली पानी आदि की समस्याओं से जूझ रहे वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक और किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अपने जन्मदिन का जश्न मना रहे। आपको बता दें कि चिरमिरी के गेलहापानी में पिछले कई महीनों से चोरों का कहर जारी कई वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बीते दिनों की ही घटना है जब पानी के मोटर के तार को चोर चोरी कर ले गए थे जिसे लोंगो की मदद से कोरिया चौकी पुलिस ने चोर को धर दबोचा था।
कहा जा रहा था कि वह पूर्व के किसी बड़े नेता का कार्यकर्ता था। इतना ही नही चोरों ने इलाके में इस बार ट्रांसफार्मर तक को नही छोड़ा।दरअसल 5 दिनों से लाइट की समस्या से जुझते सभी वार्ड वासियों के समस्याओं को दूर करने वार्ड पार्षद के भाई बिजली व्यवस्था को ठीक करवा रहे थे और उसी जगह पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल अपना जन्म दिन मनाने केक काटने पहुँचे अपने कार्यकर्ताओं के साथ।
इस बात पर इलाके के क्षुब्ध वार्ड वासियों ने विरोध किया कि आप लोग यहां से दूर अन्यत्र जगह पर केक काट लीजिये यहां लोग पाँच दिनों से बिना लाइट और पानी के मर रहे हैं और आप लोग यहाँ केक काटने आए हैं। युवक ने आरोप लगाया है कि इसके बाद श्याम बिहारी जायसवाल के शराब के नशे में कार्यकर्ताओं ने और बीजेपी के पूर्व पार्षद पति सहित वार्ड पार्षद के भाई के साथ मारपीट की और हाथ तोड़ने का भी प्रयास किया गया जिसका फिलहाल हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। बहरहाल घटना से गुस्साए लोगों ने थाने में इस बात की शिकायत दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।