Breaking Newsinh24छत्तीसगढ़
गरियाबंद बिग ब्रेकिंग:- जांगड़ा के जंगल में मिला बुजुर्ग का कंकालरूपी शव, मौके पर पहुंची जुगाड पुलिस

गिरीश गुप्ता गरियाबंद:- जिले में आज कल पुराने गुम इंसानों की लाशे मिल रही है बीते दिनों मैनपुर के जंगल में 40 दिनों से लापता युवक और युवती की लाश मिले थी ऐसा ही एक मामला जुगाड थाने में भी मिला है
69 वर्षीय बुजुर्ग की लाश मिला है डॉक्टर और एफएसएल की टीम मौजूद परिजनों ने कपड़े के आधार पर की बुजुर्ग की पहचानबुजुर्ग का नाम नाकछेड़ा सोरी 69 वर्ष बरगांव निवासी फरवरी से लापता था जागड़ा थाने में गुम इंसान का मामला दर्ज था मैनपुर एसडीओपी ने की मामले की पुष्टि



