क्राइमदेश विदेश

वाइल्ड शूट के दौरान हुई थी पोर्न स्टार की मौत, हथौड़े से मारकर कुचल दिया था सिर और चेहरा…

अमेरिका। आज हम आपको एक ऐसी पोर्न स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी बेहद दर्दनाक मौत हुई थी। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

आपने कभी सुना है कि कोई मरकर भी ऑनलाइन जिंदा है यानी जिसके शरीरी के कई टुकड़े हो चुके हो, लेकिन वह फिर भी ऑनलाइन बातें करता हो? आज हम आपको ऐसी ही एक पोर्न स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मरने के बाद भी ऑनलाइन जिंदा थी। दरअसल, हम बात कर रहे हैं इटली की पोर्न स्टार कैरल माल्टेसी की। पोर्न की दुनिया में इस एक्ट्रेस को लोग चार्लोट एंजी के नाम से जानते हैं।

कैरल माल्टेसी को काफी वाइल्ड पोर्न वीडियो बनाने के लिए जाना जाता था। वह काफी ज्यादा वाइल्ड पोर्न वीडियो की शूटिंग करती थीं। ये उस वक्त की बात है, जब कैरल माल्टेसी को एक पार्टी में शामिल होना था। ये पोल पार्टी और फैन क्लब के एक्ट्रेस के लिए थी, जिसमें कई एक्टर और एक्ट्रेस शामिल होने वाले थे। पार्टी का आयोजन कराने वालों ने कैरल से संपर्क किया, तो वह सिर्फ वॉट्सऐप चैट पर बात कर रही थीं लेकिन कॉल करने पर बात नहीं हो पा रही थी। फोन भी कई बार बंद मिलता था। इसके बाद उसके परिवार से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी बताया कि काफी समय से उससे बात नहीं हो पाई है। इसके बाद आसपास पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने इस बारे में पता लगाना शुरू किया, तो अलग-अलग ब्लैक पॉलिथीन बैग में एक लड़की के शव के टुकड़े मिले। जिस व्यक्ति को ये डेडबॉडी दिखी थी उसे पॉलिथीन से बस हाथ का एक हिस्सा और नेल पॉलिश दिखी थी।

पॉलिथीन मिलने के बाद जब पुलिस ने उस लड़की के शव को कब्जे में लिया तो देखा कि शव के कई टुकड़े हैं। चेहरा पूरी तरह से कुचला हुआ था, जिसे देखकर उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। हाथ-पैर कमर और जांघों पर कुल मिलाकर 12 टैटू मिले थे। इसी आधार पर पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी और उसकी शिनाख्त करने की कोशिश में जुट गई। पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। इसके बाद एक जर्नलिस्ट ने उन टैटू को देखकर ये जान लिया कि ये लड़की कैरल माल्टेसी हो सकती है, क्योंकि उसके पोर्न वीडियोज शूट और फोटोज में ऐसा सेम टैटू था। इसके बाद जब इन्वेस्टिगेशन शुरू होती है, तो किसी तरह कैरल का मोबाइल नंबर का पता लगाता है। लेकिन जब उस पर कॉल की जाती है, तो बात नहीं हो पाती है। इसके बाद वॉट्सऐप मैसेज किया जाता है, तब उसका जवाब मिलता है।

दरअसल, पुलिस ने उस फोन को चलाने वाले को ट्रेस किया जिससे माल्टेसी का जवाब आ रहा था। पुलिस जब उसके पास पहुंचती तो वहां 43 साल का एक व्यक्ति मिलता है। उसका नाम था डेविड फोंटाना। वो पहले बैंकर रह चुका था। घर की तलाशी लेने पर वहां से वही पॉलिथीन बैग मिलता है जिसमें लड़की का शव मिला था। इसके अलावा एक बड़ा डिप फ्रीजर भी मिलता है, जिसकी जांच करने पर पता चलता है कि इसमें शव को काफी समय तक छुपाया गया था। वहीं, पुलिस जब डेविड फोंटाना से पूछताछ करती है, तो वह बताया है कि जनवरी 2022 में कैरल के साथ वो हद से ज्यादा वाइल्ड पोर्न की शूटिंग कर रहा था।

आरोपी ने बताया कि वहां कैरल को पोल से बांधकर पोर्न की शूटिंग करनी थी। कैमरा भी ऑन हो चुका था। इसके बाद उसकी कलाई को टैप से बांधकर पोल पर लटका दिया और फिर उसके सिर को काले प्लास्टिक बैग से ढक दिया। इसके बाद फिर उसके सिर पर हथौड़े से मारकर सेक्स करने लगा था। उसने बताया कि काफी ज्यादा वाइल्ड तरीके से इसे अंजाम देने में ही कैरल माल्टेसी की मौत हो गई थी। इसके बाद ही आरोपी ने इस घटना पर पर्दा डालने के लिए सबसे पहले उस पोर्न वीडियो को रिकॉर्डिंग से डिलीट कर दिया और फिर उसे और बेरहमी से मारा। सिर और चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया। इसके बाद उसने कैरल माल्टेसी के शरीर को कई टुकड़ों में काटा और प्लास्टिक बैग में रखकर फ्रीज में रख दिया था।

Related Articles

Back to top button