क्राइमझारखण्डदेश विदेश

प्रेम- प्रसंग के चलते पति की हत्या, खाट पर बांधकर शव को लगा दी आग, आरोपी गिरफ्तार..

चतरा। झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात दहला देने वाली घटना हुई। यहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की पहले बेरहमी से पिटाई की। जब उसकी मौत हो गई, तब घर में ही खटिया पर लाश रखकर आग लगा दी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। पुलिस आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

हुमाजांग पंचायत के लिपदा गांव निवासी 32 वर्षीय राजेश यादव उर्फ बोधन यादव तीन भाइयों में सबसे छोटा था। एक भाई पहले ही ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर जहर खाकर जान दे चुका है। एक अन्य भाई की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों के अनुसार, उसकी पत्नी रूनती देवी कई बार अपने प्रेमी के साथ पकड़ी जा चुकी है। गुरुवार की रात घर के लोग शादी समारोह में गए थे। इसी बीच उसने अपने प्रेमी को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया। घटना को लेकर प्रतापपुर के सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button