मनोरंजन

सीरियल अनुपमा में आएगा नया ट्विस्ट, वनराज को अनुपमा देगी ताना, कहेगी गिरगिट से भी गया गुजरा..

नई दिल्ली। अनुपमा शो में आज आपने देखा कि कैसे वनराज से परेशान होकर डिम्पी बेटे को लेकर घर छोड़कर चली जाती है। वनराज अब हमेशा की तरह अनुपमा को इसके लिए जिम्मेदार मानेगा।

वह कहेगा कि अनुपमा की वजह से डिम्पी को यह सब करने की हिम्मत मिली और वह अनुपमा को फोन करके सुनाएगा, लेकिन अनुपमा इस बार सुनेगी नहीं बल्कि वनराज को ऐसा जवाब देगी कि सोशल मीडिया पर सब उसकी तारीफ कर रहे हैं।

अनुपमा कहती है कि जिस तरह से आपने अहमदाबाद जाकर रंग बदला है न तो सच में दुनिया भर के जितने भी गिरगिट होंगे न वो भी शर्म के मारे आत्महत्या कर लेंगे। मुझे नहीं पता डिम्पी कहां है और मैंने पूछा भी नहीं। अगर पता होता भी न तो आपको नहीं बताती। वनराज की बोलती ही बंद हो जाती है।

सोशल मीडिया पर अनुपमा के इस गिरगिट वाले स्टेटमेंट को सब काफी पसंद कर रहे हैं। किसी ने कमेंट किया कि ये तो डायलॉग ऑफ द डे हो गया। वनराज को ऐसे ही करारे जवाब की जरूरत थी। एक ने लिखा कि अनुपमा रॉक और वनराज शॉक। क्या शानदार जवाब है। वहीं एक ने लिखा कि वनराज को कब समझ आएगा कि वो हर बात के लिए अनुपमा के पीछे पड़ जाता है। वह खुद अनुपमा से दूर नहीं हो पाता है।

शो में अब आपको दिखेगा कि अनुपमा, कॉम्पटीशन के लिए जाएगी और वहां उसके साथ एक छोटा हादसा हो जाएगा जिससे वह बेहोश हो जाएगी। अब ऐसे में अनुज, अनुपमा को लेकर परेशान हो जाएगा। आगे अनुपमा को लेकर अनुज क्या फैसला लेगा यह देखना होगा।

Related Articles

Back to top button