
मुंबई। बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा मुसीबत में फंस गए हैं। ईडी नाम मनी लांड्रिंग केस में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की प्रॉपर्टी जब्त कर ली है।
शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की अब मुसीबतें बढ़ सकती हैं। हालांकि आपको बता दें 2002 के प्रावधानों के तहत रिपु सुदन उर्फ राज कुंद्रा से संबंधित संपत्ति कुर्क की गई है।
ईडी, मुंबई ने प्रोविजनी 97.79 करोड़ की अचल और चल संपत्तियों को पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत राज कुंद्रा की संपत्ति कुकुर किया गया है। पुणे स्थित आवासीय बांग्ला इक्विटी शेयर राज कुंद्रा के नाम पर है। वही अटैच प्रॉपर्टी में जुहू में स्थित आवासीय फ्लैट शामिल है जो फिलहाल शिल्पा शेट्टी के नाम पर है। ईडी ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा मनी लांड्रिंग केस में एक्शन लेते हुए 97 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की है।
राज कुंद्रा के खिलाफ जिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्शन लिया गया है। वह मामला बिटकॉइन के इस्तेमाल के जरिए निवेशकों के धन की धोखाधड़ी से जुड़ा है।बता दें कि राज कुंद्रा को 19 जुलाई, 2021 को 11 अन्य लोगों के साथ कथित रूप से अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।बिटकॉइन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर राज कुंद्रा से ईडी ने साल 2018 में पूछताछ की थी।