रूफटॉप रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू….

इंदौर। इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के C21 मॉल के सामने टावर 61 बिल्डिंग के रूफटॉप रेस्टोरेंट मचान में भीषण आग लग गई । आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते चौथी माले तक यह आग फैल गई। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां और तकरीबन 40 से ज्यादा पानी के टैंकर लगने के बाद आग को फैलने से रोका गया लेकिन अब भी आग पर काबू पाया जा रहा है मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
मौके पर पहुंचे एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के मुताबिक फिलहाल आप पर काबू पा लिया गया है लेकिन यह देखने में आया है कि इंदौर शहर में पिछले एक महीने में आगजनी की साल से ज्यादा घटनाएं सामने आई हैं कहीं ना कहीं आज के मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है और इसलिए यह घटनाएं सामने आ रही हैं।
एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह का कहना है कि जल्दी कलेक्टर के साथ बैठक आयोजित कर इंदौर शहर में फायर सेफ्टी चेकिंग को लेकर एक ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। बता दें कि आग पर काबू पाने के लिए इंदौर एयरपोर्ट से हाईटेक मशीन लाई गई है। फिलहाल इस इस हाईटेक मशीन से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी के लिए फायरफाइटिंग मशीन होती है।