बिजनेस

शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत के साथ जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल… |


शेयर बाजार में अक्सर उतार-चढ़ाव होते रहता है। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार की मजबूत शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों तक उछला जबकि निफ्टी ़19400 के करीब पहुंच गया। फिलहाल सेंसेक्स 215.19 (0.33%) अंकों की बढ़त के साथ 65,495.64 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 61.10 (0.32%) अंक मजबूत होकर 19,392.90 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

read more- गरियाबंद – हिन्दू लड़की के अपहरण एवं धर्मांतरण के मामले में सर्व हिन्दू समाज ने किया छुरा थाने का घेराव

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का आज यानी 10 जुलाई को 149वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर बीएसई के नए लोगो का अनावरण किया गया। लोगो अनावरण करने के दौरान बीएसई चेयरमैन एसएस मुंद्रा, एमडी और सीईओ सुंदररामन रामामूर्ति समेत प्रबंधन से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे।रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी फाइनेंशिल सर्विसेज कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स का डीमर्जर करने जा रही है।

नई कंपनी के शेयर आवंटित करने की तारीख 20 जुलाई तय की गई है। हालांकि यह डीमर्जर 1 जुलाई से ही प्रभावी होगा। डीमर्जर के बाद नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) के नाम से जानी जाएगी। शेयरधारकों को RIL के एक शेयर के बदले जेएफएसएल का एक शेयर मिलेगा

Related Articles

Back to top button