CGNews – बजरंग बली का डर ऐसा की चोर ने नही चुराया हनुमान जी की चांदी की मुकुट-कुंडल, मंदिर से उठा ले गए लाखो की राम-जानकी-लक्ष्मण के चांदी के आभूषण के साथ दान पेटी

कुश अग्रवाल बलौदा बाजार – आपको चोरी की एक ऐसी अजीबोगरीब वारदात बताते है जहा मंदिर में चोरी तो हुई चोर मंदिर का सब कुछ ले उड़े लेकिन हनुमान जी कृपा कहे या चोरों की बजरंगबली में आस्था, बालाजी के आभूषणों को हाथ तक नहीं लगाया।
ये चोरी बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से महज चंद किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत रिसदा के राम-जानकी मंदिर में हुई है। यहां 21 तारीख की रात चोरों ने सड़क के किनारे स्थित राम जानकी मंदिर में धावा बोलकर पहले ताला तोड़ा फिर भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण का चांदी के आभूषण मुकुट और कुंडल के साथ पैसों से भरी दान पेटी को उठाकर ले गए। सुबह जब पास की बुजुर्ग महिला पूजा करने पहुंची तो देखा की मंदिर का ताला टूटा है,तब उसने सूचना पुजारी और समिति के सदस्यों को दी ।
ग्रामीणों और स्थानीय लोगों को जब इस चोरी की जानकारी हुई तब उन्हे आश्चर्य इस बात का हुआ की चोर अन्य भगवान के आभूषण तो तो पूरा ले गए पर प्रभु हनुमान जी की कुंडल-मुकुट क्यो छोड़ गए।
बलौदाबाजार सिटी कोतवाली में चोरी की शिकायत
जागृति महिला मानस समिति के मंडल अध्यक्ष कौशिल्या वर्मा का कहना है कि एक लाख से अधिक की चोरी हुई है। जिसमे चांदी के कुंडल और मुकुट लगभग 70 हज़ार और दान पेटी लगभग 30 हज़ार रुपये होने की शिकायत सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में किया गया है।
बलौदाबाजार पुलिस शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है। जिसमे खाली दान पेटी गांव से दूर खेत मे पाया ।




