जरा हटके

गजब – ये हैं पर्यावरण प्रेमी थानेदार, जहां भी पोस्टिंग हुई वहा के थाने को कर दिया हरा भरा, अपने पैसे से रुपये खर्च करने से भी कोई गुरेज नही


कुश अग्रवाल बलोदा बाजार – पुलिस थाने में अक्सर लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं, लेकिन बलौदा बाजार जिले का एक थानेदार ऐसा भी है जो जिन्हे, जिस भी थाने में भी पोस्टिंग मिली जॉइनिंग के दूसरे दिन ही थाना परिसर को हरा-भरा करने में जुड़ जाते है । ये थाने को संवारने के लिए अपने पैसे से रुपये खर्च कर थाना परिसर को सवारने में जुट जाते है।

बलोदा बाजार जिले के निरीक्षक प्रमोद सिंह पर्यावरण प्रेमी है जब से जिले में पोस्टिंग हुई है ,उसके बाद से ही, इन्होंने कसडोल, भाटापारा, यातायात थाना बलौदा बाजार, पलारी एवं वर्तमान में हथबंद थाने में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पहले यह थाना केवल लोगों के फरियाद सुनने का केंद्र हुआ करता था, लेकिन अब निरीक्षक प्रमोद सिंह के पोस्टिंग के बाद इन्होंने थाने का स्वरूप ही बदल दिया. आज यहां निर्भीक होकर फरियादी आते है ओर थाना परिसर की हरियाली देखकर खुश हो जाते है।

भाटापारा शहर थाना प्रभारी रहते हुए वर्तमान रेल मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी थाने की हरियाली देखकर इनकी तारीफ की थी इसके बाद इन्होंने यातायात थाना बलोदा बाजार का कायाकल्प किया यहां से पलारी ट्रांसफर होने के बाद पलारी में भी इन्होंने सैकड़ों पेड़ एवं गार्डन घास लगवाया क्योंकि थाना को मनमोहक एवं आकर्षक बनाता है। अभी कुछ समय पहले ही इनकी पोस्टिंग नवीन थाना हथबंद में की गई , यहां आने दूसरे दिन से ही इन्होंने 200 से अधिक पेड़ लगाए हैं।

इसी माह की 27 तारीख को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने भी हथबंद थाने का दौरा किया इस दौरान उन्होंने भी बरसते पानी में भीगते हुए थाना परिसर में 10 नग बड़े-बड़े फास्टल पाम के पेड़ लगाए एवं थाना प्रभारी प्रमोद सिंह की तारीफ की।

नवीन पुलिस थाना हथबंद परिसर सौंदर्यीकरण में श्री आशीष अरोरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा, प्रमोद कुमार सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी पुलिस थाना हथबंद, श्री छत्रपाल सिंह बघेल उपसरपंच सकरी, आनंदपाल, पाल वेल्डिंग हथबंद थाना हथबंद के सहायक उपनिरीक्षक जगदीश साहू प्रधान आरक्षक अश्वनी वर्मा, युगल किशोर साहू भालचंद्र ध्रुव, तेजराम ध्रुव, सत्यप्रकाश पैकरा, टेकराम सिरमोर आरक्षक हरीश कुमार जगत, नंदकुमार वर्मा भरत बंजारे चंद्रकांत कुर्रे, कमलेश बर्मन गोविंद साहू, प्रदीप शर्मा सभी उपस्थित थे।



Related Articles

Back to top button