उत्तर प्रदेश

परीक्षा में सफल नहीं हो पाया शख्स, पत्नी और दुधमुंही चार महीने की बेटी की कुल्हाड़ी से कर दी हत्या…


UP news – प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल करना आज के समय में मेहनत और किस्मत दोनों की बात हो गई है। कुछ लोगों को सफलता फ़ौरन मिल जाती है तो कुछ के हांथ में जीवनभर मेहनत के बाद भी सिर्फ निराशा ही हाथ लगती है। इस वजह से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले निराश हो जाते हैं और कई बार गलत कदम उठा लेते हैं। इसी से जुड़ा हुआ एक मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और चार महीने की बेटी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी मौत की आग़ोश में समा गया।

Read More-चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने केंद्र सरकार से कहा- ‘सीलबंद लिफ़ाफ़ों के ख़िलाफ़ हूं’ पूरी ख़बर: … Latest Tweet by BBCHindi

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव का है। बारासगवर थाना इलाके की मझिगंवा ग्राम पंचायत के मजरा रूदी खेड़ा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, एक युवक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था, लेकिन सफलता न मिलने से वो मानसिक रूप से तनाव में आ गया था। 35 वर्षीय मोहन कुमार पत्नी सीमा और चार माह की बेटी के साथ अलग घर में रहता था।

कल रविवार को देर रात पारिवारिक कलह हुई जिसके बाद युवक ने सनक में कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपनी चार माह की दुधमुंही बेटी की भी हत्या कर दी और बाद में खुद भी उसी कमरे में फंसी लगाकर जान दे दी। घर के पास ही स्थित मंदिर में भागवत कथा चलने से मोहल्ले व गांव के लोग कथा के बाद पड़ोस के लोग घरों में पहुंचे तो कुछ महिलाओं ने मोहन के घर में चीख पुकार के बाद बिल्कुल सन्नाटा होने की जानकारी दी।

Read More- कृषि में बढ़ती लागत और फसल के लिए लाभकारी मूल्य न मिलने के कारण 80 फीसदी से अधिक किसान कर्ज में डूबे

सूचना पर जब परिजन भी घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और दूसरी मंजिल पर बने कमरे की खिड़की तोड़कर अंदर दाखिल हुए। मृतक के भाई ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा में लगातार असफल होने से वो काफी परेशान हो गया था। उसका लखनऊ में इलाज भी चल रहा था. दो साल पहले उसकी शादी हुई थी।



Related Articles

Back to top button