
छुरिया क्षेत्र में मवेशियों से भरे एक वाहन के पलट जाने से लगभग 22 मवेशियों की मौत हो गई। वहीं 6 मवेशी घायल हो गए। गैंदाटोला थाना क्षेत्र के ग्राम मातेखेड़ा के पास खेत मे मवेशियों से भरी माजदा अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में 22 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। अगले दिन सोमवार सुबह जब ग्रामीण रास्ते से निकले तब हादसे का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
हादसे से आशंका व्यक्त की जा रही है कि मवेशियों की तस्करी की जा रही थी। हादसे के बाद माजदा में सवार लोग भाग निकले हैं। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।