Breaking News

बीजेपी के नेता दूसरे पर आरोप लगाते हैं अपने गिरेबान में नहीं झांकते, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप पर बोले मंत्री कवासी लखमा


नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर लगे दुष्कर्म के आरोप पर प्रदेश में सियासत गरमाने लगी है. कांग्रेस ने इसे बहुत गंभीर मामला बताते हुए कहा कि जब एफआईआर हो गई है, तो नेता प्रतिपक्ष चंदेल को नैतिकता दिखाते हुए अपने बेटे को पुलिस के सामने सरेंडर करवाना चाहिए. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे और भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता पर महिला से दुष्कर्म का आरोप है।

उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है. भाजपा का चरित्र सामने आ चुका है. देशभर में बीजेपी नेताओं पर महिलाओं के साथ शोषण और दुष्कर्म के आरोप लग रहे हैं, और भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व आंख मूंदे बैठा है. कांग्रेस ने नारायण चंदेल के बेटे को छिपाने का आरोप लगाया है।

वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर रेप और दुष्कर्म के आरोप पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा बीजेपी के नेता दूसरे पर आरोप लगाते हैं अपने गिरेबान में नहीं झांकते। सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है, भानुप्रतापुर चुनाव के समय में भी प्रत्याशी पर दुष्कर्म का आरोप लगा। बीजेपी देश में सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। आदिवासियों और कमजोर लोगों को परेशान कर रही है।

मंत्री कवासी लखमा ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल से इस्तीफे की मांग की है। मंत्री लखमा ने कहा कि जब तक यह मामला सुलझ नहीं जाता तब तक नारायण चंदेल को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं, नेता प्रतिपक्ष को पद से इस्तीफा देना चाहिए। आदिवासी बच्ची के साथ दुर्व्यवहार हुआ है। बीजेपी को नेता प्रतिपक्ष से इस्तीफा लेना चाहिए नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा, आदिवासी इन्हें माफ नहीं करेंगे।





Related Articles

Back to top button