मथुरा में भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने किया रास महोत्सव, दी शानदार प्रस्तुति

मथुरा के जवाहरबाग में राधा बन भगवान श्री कृष्ण के साथ महारास रचाया। उनके साथ गोपियां भी भगवान कृष्ण को मनाते हुए दिखाई दी। घुंघरुओं की आवाज से पूरा परिसर गूंज उठा। बांसुरी की धुन सुनकर लोग कृष्ण भक्ति में डूब गए।महारास को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचे थे।
यहां पंडाल दर्शकों से ठसाठस भरा था। इस नजारे को जिसने भी देखा वह भक्तिमय हो गया। जो जहां पर था वहीं पर झुमने लगा। इस दौरान जय राधे जय कृष्णा के जयकारे भी लगे। दर्शकों ने 1 घंटे तक राधा कृष्ण की लीलाओं का भरपूर आनंद लिया।
आपको बता दें कि भगवान कृष्ण और राधा के मिलन की लीला के मंचन के बाद राधा और कृष्ण में आपस में नाराजगी हो जाती है। इसके बाद भगवान कृष्ण राधा रानी को मनाने के लिए मनिहारिन यानी चूड़ी बेचने वाला बनकर आते हैं। सखियों से घिरी राधा रानी को जब चूड़ी दिखाते हैं तब राधा रानी उनको पहचान लेती हैं। इसके बाद दोनों फिर रास करते हैं।
वहीं मनिहारिन लीला के मंचन के बाद जवाहर बाग के मंच पर झूला उत्सव लीला का मंचन किया गया। सावन में होने वाली बारिश और उसके कारण हरियाली के बीच राधा रानी बागों में झूला झूलती हैं और कृष्ण उनको झूला झुलाते हैं। इसी लीला का मंचन किया गया। जवाहर बाग के मंच पर राधा रानी का किरदार निभा रहीं हेमा मालिनी झूला झूल रही थीं और कृष्ण स्वरूप में उपस्थित कलाकार उनको झूला झुला रहे थे।
#WATCH उत्तर प्रदेश: मथुरा में भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने ‘रास महोत्सव’ के दौरान एक नृत्य की प्रस्तुति दी। (09.11) pic.twitter.com/fxoxBXRqia
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2022
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.