उत्तर प्रदेश

पत्नी ने पति पर लगाया दुष्कर्म और अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप, हो गई थी बेहोश – cgtop36.com


फिरोजाबाद के टूंडला में रेलकर्मी पर उसकी पत्नी ने दुष्कर्म और अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने जांच की तो पत्नी पहले से ही शादीशुदा निकली। वह पहले पति को तलाक दिए बिना रेलकर्मी के साथ रहना चाहती है, जबकि रेलकर्मी बिना तलाक दिए उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता। रेलकर्मी का आरोप है कि उसे फंसाने के लिए पत्नी उस पर झूठा आरोप लगा रही है।

Read Also – दिशा पटानी ने शेयर की है ऐसी ऐसी तस्वीर की शर्म से लाल हो जाओगे आप, अकेले में देखें

हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि टूंडला क्षेत्र के रेलकर्मी से उसका विवाह विगत 17 फरवरी 2018 को हुआ था। शादी के बाद वह टूंडला रेलवे कालोनी स्थित सरकारी आवास में पति के साथ रह रही थी। इस बीच रेलकर्मी से उसे एक पुत्री भी हुई। महिला का आरोप है कि करीब पूर्व पति ने उसे छोड़ दिया और उसे तलाक देने की धमकी देने लगा।

Read Also – सड़कों पर बिना ब्रा पहने निकली पूनम पांडे ने चाट चाट कर खाया आम लोगों ने पूछा केला लोगी

महिला ने आरोप लगाया कि 16 मई 2022 की रात पति ने अपने बड़े भाई (जेठ) के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अप्राकृतिक संबंध बनाए, जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आने पर उसने अपने पिता को पूरा घटनाक्रम बताया। इस पर शनिवार को पुलिस में तहरीर दी गई। थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक जांच से पता चला है कि रेलकर्मी और महिला दोनों पूर्व में ही शादीशुदा हैं।

Read Also – जयमाला के समय गिरा दूल्हे का विग तो नजर आया गंजा सिर, दुल्हन ने मचाया बवाल लौटाया दूल्हे को बेरंग

रेलकर्मी की पत्नी की मौत हो चुकी है, जबकि महिला ने पूर्व पति को बिना तलाक दिए ही रेलकर्मी से कोर्ट मैरिज कर ली थी। महिला रेलकर्मी के सर्विस रिकार्ड में अपना नाम चाहती है, जबकि उसने पहले पति को अभी तक तलाक नहीं दिया है। इतना ही नहीं वह पूर्व पति के संपर्क में है। रेलकर्मी चाहता है कि वह पूर्व पति को तलाक दे दे तो वह उसे न सिर्फ उसे पत्नी के रूप में रखेगा बल्कि सर्विस रिकार्ड आदि सभी जगह पत्नी का दर्जा देगा। पूरी जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।





Related Articles

Back to top button