Breaking News

जांजगीर- घर के बाहर आंगन में सो रही महिला के सिर पर पत्थर से वारकर हत्या कर – cgtop36.com


जांजगीर-चांपा -हसौद में घर के बाहर आंगन में सो रही महिला के सिर पर पत्थर से वारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम चिस्दा निवासी विधवा महिला दुकलहीन बाई साहू (55) अपने घर में अकेली रहती थी।

बताया जा रहा है कि उसके पति की 5 साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। उसका बेटा बजरंगी साहू कोरबा में रहता है। बीती रात महिला दुकलहिन बाई घर में ताला लगाकर बाहर आंगन में सोई थी। सुबह जब पड़ोसियों ने देखा तो वह घाट में खून से लथपथ मृत पड़ी थी। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर डाग स्कवायड और पुांरेसिंक टीम के साथ पहुंची। महिला का सिर पत्थर से कुचला हुआ मिला।

घटना से गांव में सनसनी पुैल गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलापु हत्या का अपराध दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है। हसैद थाना प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि महिला कि हत्या आखिर क्यों की गई और किसने की इसकी जांच विभिन्न् बिंदुओ पर की जा रही है। फिलहाल पड़ोसियों और स्वजन से पूछताछ की जा रही है। मृतका के बेटे को भी कोरबा से बुला लिया गया है।





Related Articles

Back to top button