Chhattisgarh- जंगलों में लगी है भीषण आग, सूरजपुर में जंगल के आस-पास स्थित ग्रामीणों के घर आग की चपेट में आने का खतरा, वन कर्मचारी हड़ताल पर – cgtop36.com

सूरजपुर जिले के दूरस्थ ग्राम चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से जंगल में भीषण आग लगी हुई है। इस आग पर गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान रेहण्ड पार्क परीक्षेत्र क्षेत्र महुली वन विभाग बिहार पुर द्वारा काबू पाने के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में जंगल के आस-पास स्थित ग्रामीणों के घर अब आग की चपेट में आ सकते हैं।
इस आग ने जंगल के बीच वन प्राणी छोटी बड़ी विशाल पेड़ वही आग प्रदूषण गांव के ओर कई बीमारियों को दे रहे हैं न्योता पुरा गाव धुवा ही धुवा।अवन्तिकापुर, कोल्हुआ, महुली,कछवारी, चोंगा,खैरा,कसौटी पेंडारी, पासल, नवडिहा, कछिया,जुडवनीया मोहरसोप, बसनरा, खोहिर, बैजनपाठ, लुल, तेलाईपाठ, भून्डा, रसौकी, रामगढ़, उमझर, पालकेवरा, छतरंग, बाक, कुदरगढ़,व के जंगल हो रहे हैं प्रभावित।
गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर के जंगल में करीब सप्ताहभर से भीषण आग लगी हुई है। आग को बुझाने न तो प्रशासन नही गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान एव वन विभाग द्वारा कोई प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में उन ग्रामीणों को परेशानी हो रही है जिनके घर जंगल के बीच स्थित हैं। जंगल में लगी आग का रुख अब इन गांव की ओर हो गया है। जंगल में चारों ओर आग की लपटें और धुएं के गुबार नजर आने लगे हैं।
चांदनी-बिहारपुर से लगे पहले ही जगल में आग ने भीषण रूप ले लिया और जगल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। जगल में भीषण आग लगने से लगभग करोड़ों पौधा एवं किसी।वन विभाग ने भी मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया । वहीं क्षेत्र के लोगों ने आग को बुझाने की मांग भी वन विभाग से की है।