छत्तीसगढ़

सरगुजा – निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर अभिभावक संघ ने किया चक्काजाम, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन – cgtop36.com


अंबिकापुर शहर सहित सरगुजा जिले में संचालित निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर अभिभावक संघ के द्वारा जिला मुख्यालय अंबिकापुर के नेशनल हाईवे 43 पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया निजी स्कूलों के विरोध में अभिभावक संघ के द्वारा नारेबाजी भी की गई।

साथ ही निजी स्कूलों पर कार्रवाई नहीं करने का जिला प्रशासन पर आरोप लगाया,, निजी स्कूलों में मनमानी फीस वसूली को लेकर अभिभावक संघ के द्वारा कई बार प्रदर्शन किया जा चुका है कोई कुछ दिन पूर्व ही संघ के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

बता दें कि मनमानी फीस वसूली पर रोक लगाने की मांग की गई थी, अभिभावक संघ के द्वारा आरोप लगाया गया है कि अभी भी निजी स्कूलों में मनमानी फीस वसूल की जा रही है फीस जमा नहीं करने पर रिजल्ट नहीं दिखाने की बात भी की जा रही है जिस पर अब तक जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई है आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी अभिभावक संघ ने दी है।



Related Articles

Back to top button