क्राइम

सरगुजा के लुंड्रा ब्लॉक में पहाड़ी कोरवा जनजाति और भी मामलों में भारी फर्जीवाड़े का मामला, जनप्रतिनिधियों ने की शिकायत – cgtop36.com


सरगुजा जिले के लुंड्रा ब्लाक में एक फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था। जहां कौशल विकास के तहत विशेष संरक्षित जाति पहाड़ी कोरवा के लोगों को एक एनजीओ द्वारा मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण के नाम पर सर्टिफिकेट थामकर राशि का आहरण कर लिया गया था। जबकि पीड़ितों को प्रशिक्षण ही नहीं दिया गया था। इस मामले की जांच के लिए जिला पंचायत सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने की मांग की है

read also – छत्तीसगढ़- 3 लाख का गांजा जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

सरगुजा जिले के लुंड्रा ब्लॉक अंतर्गत लगभग 10 महीने पूर्व एक एनजीओ द्वारा मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षक के नाम पर फर्जीवाड़ा किये जाने का मामला सामने आया था।

read also- छत्तीसगढ़ – आबकारी विभाग ने 65 लीटर शराब और 250 किलो महुआ किया जब्त

पहाड़ी कोरवा विकास प्राधिकरण के तहत स्किल डेवलपमेंट अंतर्गत विशेष संरक्षित जाति पहाड़ी कोरवा वर्ग को लोगों को मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण के नाम पर प्रमाण पत्र वितरण कर फर्जी तरीके से राशि का हरण कर लिया गया था। जबकि विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा वर्ग के लोगों को मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण नही दिया गया था। वही सबधिंत एजेंसी ने राशि की स्वीकृत उपरांत न तो इसकी जनाकारी जनपद कार्यालय लुंड्रा को दी गई थी और न ही सामान्य प्रशासन समिति को दी गई थी। जबकि फर्जी तरीके से पहाड़ी कोरवा वर्ग के लोगों को प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट थमा कर राशि का आहरण कर लिया गया। जब यह मामला मीडिया के माध्यम से सामने आया तब इस मामले की कमिश्नर कार्यालय में की है। लेकिन एनजीओ द्वारा किये गए फर्जीवाड़े की जांच रिपोर्ट अबतक नही आ सकी है।

इस मामले को लेकर जिला पंचायत सदस्यों ने एकबार फिर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर मामले की जांच करवाई जाये। साथ ही कमेटी में जनप्रतिनिधियों-अध्यक्ष जिला पंचायत सरगुजा, अध्यक्ष जनपद पंचायत लुण्ड्रा एवं उपाध्यक्ष जनपद पंचायत लुण्ड्रा को भी सामिल किया जाये वही मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। जबकि सरगुजा कलेक्टर कहा कि इस मामले में कमिश्नर कार्यालय से पत्र प्राप्त हुआ है जहां तीन बिंदुओं पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।



Related Articles

Back to top button